मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- पारू। थाना क्षेत्र के एक गांव से छह जनवरी को स्कूल गई नौवीं की छात्रा को अगवा कर लिया गया। छात्रा की मां ने गांव के ही एक युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री छह जनवरी की सुबह स्कूल गई। इसी बीच आरोपितों ने पुत्री को अगवा कर लिया। थानेदार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...