बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- थाना क्षेत्र में स्कूल गई 15 वर्षीय छात्रा संदिग्ध हालत में लापता हो गई। छात्रा की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि 7 नवंबर को उसकी नाबालिग पुत्री घर से नरसेना क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने गई थी। शाम तक भी वापस नहीं आई। जानकारी करने पर पता चला कि वह स्कूल पहुंची नहीं थी। थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जल्द छात्रा को बरामद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...