लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। शहर निवासी स्कूल गई छात्रा संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई। छात्रा के पिता ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। बांकेगंज रोड निवासी ललित मोहन पुत्र खुशीराम ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री तान्या बुधवार को कृषक समाज इण्टर कालेज में पढने गई थी। स्कूल में छुट्टी हो जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। छात्रा के पिता ने पुत्री को बरामद करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...