कौशाम्बी, मई 20 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी समदा स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। 15 मई की सुबह करीब सात बजे वह घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची। प्रबंध तंत्र की ओर से परिजनों को फोन कर जब पूछा गया कि किशोरी स्कूल क्यों नहीं आई तो परिजनों के होश उड़ गए। किशोरी के पिता सीधे स्कूल पहुंचे। प्रबंध तंत्र और प्रिंसिपल से मिले। पता चला कि किशोरी स्कूल तक आई ही नहीं। इसके बाद किशोरी की खोजबीन शुरू की गई। रिश्तेदारों के अलावा करीबियों से भी पता लगवाने का प्रयास किया गया, लेकिन जानकारी नहीं हो सकी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी के गायब होने का केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...