धनबाद, जून 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। गर्मी छुट्टी के बाद बुधवार को शहर के कई पब्लिक स्कूल खुले। सरकारी स्कूल पहले से ही खुले हैं। मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार को दिनभर होती रही। भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने बुधवार की सुबह विद्यालय बंद करने का आदेश दिया। प्रशासन का आदेश आने तक अधिकतर स्कूलों में बच्चे आ गए। कई पब्लिक स्कूलों ने अभिभावक को बुलाकर बच्चों को ले जाने को कहा। वहीं कई स्कूलों में अपने समय से छुट्टी हुई। सरकारी स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई। दूसरी ओर जिले के कई पब्लिक स्कूल गुरुवार से खुल रहे हैं। कई स्कूलों ने बारिश के कारण छुट्टी 22 जून तक बढ़ा दी है। ऐसे स्कूल अब 23 जून से खुलेंगे। बीबीएमकेयू व कॉलेजों में गर्मी छुट्टी 20 जून को खत्म हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...