मोतिहारी, जुलाई 29 -- कोटवा। प्रखंड के एक स्थानांतरित प्राथमिक विद्यालय को मूल जगह पर संचालित नहीं करने के विरोध में ग्रामीणों ने इसको लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया और बीडीओ को आवेदन सौंपा। मामला पोखरा पंचायत के दिपउ वार्ड एक एवं दो का है। ग्रामीणों का आरोप है कि विगत दस वर्ष पूर्व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दुसाध टोली वार्ड एक में संचालित होता था। किसी कारण से दो किलोमीटर दूर प्राथमिक दिपउ में शिफ्ट कर दिया गया। उक्त विद्यालय में बच्चों को जाने के लिए एनएच एवं पीडब्ल्यूडी रोड पार करना पड़ता है। इस क्रम में पूर्व में कुछ बच्चे जख्मी हो गए जिसके चलते अविभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया। शिक्षा से वंचित हो रहे बच्चों के अविभावकों में आक्रोश है। इस संबंध में दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन दिया है। बीडीओ सरीना...