काशीपुर, जुलाई 14 -- जसपुर। रामनगर वन के राउमावि को कलस्टर योजना में शामिल करने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने सोमवार को प्रधानाध्यापक नसीम जहां के माध्यम से सीईओ को ज्ञापन भेजकर स्कूल को कलस्टर योजना से बाहर रखने की मांग की है। जिसमें कहा कि स्कूल को बढ़ियोंवाला राइंका में शामिल करने से गांव के बच्चों दिक्कत जंगल व खेतों से होकर जाना पड़ेगा। इन रास्तों पर अक्सर जंगली जानवारों का खतरा बना रहता है। उन्होंने कलस्टर योजना को खत्म कर स्कूल में ही बच्चों की पढ़ाई कराने की मांग की। इस मौके पर राजकुमार, इरफान, कविता, नसरीन, पायल, रिहान, करन, गायत्री,अनूप आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...