फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। स्कूल को गयी लापता छात्रा आखिर मोहम्मदाबाद के मदनपुर में सकुशल एसओजी को मिल गयी। एसओजी की सक्रियता के चलते लापता छात्रा का सुराग लगाया गया। सीसीटीवी कैमरेां की मदद से पुलिस टीम मदनपुर मेे वृद्धा के घर तक पहुंच गयी। शहर कोतवाली के एक मोहल्ले की 11 वर्षीय छात्रा स्कूल गयी थी। स्कूल से वापस नही लोटी तो घर वालों को चिंता हुयी और उसकी खोजबीन शुरू हुयी। मगर पता नही चला। इसकेबाद पुलिस को सूचना दी गयी। आनन फानन में पुलिस सक्रिय हुयी और छात्रा की तलाश में एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी अपनी टीम के साथ लग गये। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता लगा कि छात्रा ई रिक्शा से गयी है। ई रिक्शा चालक का भी पता लगाया गया। उसने पुलिस को बताया कि छात्रा को बीबीगंज में उतारा था। जानकारी करते एसओजी सुबह मदनपुर म...