सुपौल, मई 28 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय भीमपुर टू में लगभग दस लाख की लागत से मनरेगा योजना से बने खेल मैदान को विभाग द्वारा विद्यालय को हस्तगत कराया गया। स्कूल को हस्तगत किये जाने के बाद खेल मैदान का शुभारंभ बास्केटबॉल से बच्चों ने की। छात्र-छात्राओं ने बैडमिंटन ट्रैक, बॉलीबॉल ट्रै, ऊंची कूद व रनिंग ट्रैक पर अभ्यास किया। पीआरएस सीताराम परमानी ने बताया कि मनरेगा योजना से बने खेल मैदान को विद्यालय के एचएम कुमार निरुतमल को हस्तगत करा दिया गया है। कहा कि खेल मैदान के शुभारंभ होते ही शिक्षकों द्वारा बच्चों से मैदान पर अभ्यास भी कराया गया। मुखिया रंजन कुमार भारती ने बताया कि मध्य विद्यालय भीमपुर टू में मनरेगा योजना से बने खेल मैदान का कार्य पूरा हो जाने के बाद विभाग की ओर से विद्यालय को हस्तगत करा दिया गया है। खेल मैदान पर अब बच्...