सीतापुर, सितम्बर 27 -- सीतापुर, संवाददाता। रीजेन्सी पब्लिक स्कूल रस्यौरा में शनिवार को सत्र 2025-26 के लिए छात्र-परिषद के गठन पर एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी चयनित सदस्यों को मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल ज़मीरुउद्दीन शाह, पीवीएसएम, एसएम, वीएसएम, फार्मर डिप्टी चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ, फार्मर वाइस चांसलर एएमयू, विशिष्ट अतिथि सबीहा सिमी शाह एवं विशेष आमंत्रित व्यक्ति भूपेन्द्र सिंह जाली सह संस्थापक लर्निंग लिंगोज दिल्ली, तिरंजना सिंह जाॅली लर्निंग लिंगोज दिल्ली, डाॅ एसबी शाह, हबीब अकबर शाह, खालिद मुख्तार, परवीन मुख्तार, ज़ोया करीम खान, तारिक फारूकी, फरज़ाना फारूकी और सीमा जीमल ने बैज दिये। प्रधानाचार्या राशिदा ज़ैदी ने उन्हें कर्तव्यपालन की शपथ दिलाई। परिषद के सदस्यों के रूप में स्कूल कैप्टन आर्यन गोयल एवं हेड गर्ल शगूफी अंसारी तथा स्पोर्ट...