पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- थाने में दी गई तहरीर में पीलीभीत के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने कहा कि उसका बेटा कक्षा छह में पढता है और हॉस्टल में रहता है। आरोप है कि रात वह हॉस्टल में सो रहा था। इसी बीच स्कूल के ही दो छात्रों ने उसके साथ गलत हरकत की। जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को भी दी गई। पुलिस इसकी जांच कर रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि ऐसा कोई मामला नहीं है। बच्चों में आपस में शिकायत को लेकर बात हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...