लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- सोमवार को मझगईं थाने के बम्हनपुर गांव में सनराइज एकेडमी स्कूल के सामने गन्ने से ओवरलोड ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। यह ट्रक रामपुर गन्ना सेंटर से गन्ना लादकर दौलतापुर-बम्हनपुर रोड होते हुए पलिया चीनी मिल जा रहा था। स्कूल के सामने पहुंचते ही ओवरलोड होने से ट्रक पलट गया। लोगों ने बताया कि ट्रक काफी दूर से ही असंतुलित और तिरछा चल रहा था। हादसे में स्कूल परिसर में बना टायलेट और चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत थी कि वहां कोई बच्चे मौजूद नहीं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...