महाराजगंज, जुलाई 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव स्थित एक स्कूल के ठीक सामने एक विषैला कोबरा सांप दिखाई दिया। गनीमत रही कि सांप स्कूल खुलने के पहले निकला था। जैसे ही ग्रामीणों और कुछ शिक्षकों की नजर सांप पर पड़ी, अफरा-तफरी मच गई। सांप निकलने की तत्काल सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन्य रक्षक की रेस्क्यू टीम के रामबचन साहनी के नेतृत्व में कोबरा को रेस्क्यू किया। कोबरा को सुरक्षित पकड़ने के बाद टीम ने उसे निचलौल क्षेत्र के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। हाल के दिनों में गांवों में सांपों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे लोगों में भय व्याप्त है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत विभाग को सूचना दें।

हिंद...