अमरोहा, जुलाई 21 -- शहर के बाईपास रोड पर अंजुम कालोनी में एक निजी स्कूल के सामने जलभराव स्थानीय लोगों, राहगीरों समेत स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जलभराव के बीच ई-रिक्शा पलटने और बाइक फिसलने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। वहीं स्कूली बच्चे फिसलकर घायल हो रहे हैं। अंजुम कालोनी में मुख्य रास्ते पर लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या को लेकर लोगों में रोष है। जलभराव के बीच रास्ते पर पसरी कीचड़ की वजह से लोगों का चलना तक दुश्वार है। सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय एक निजी स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चों का दाखिला है। कीचड़ और जलभराव से होकर गुजरने के दौरान बच्चे फिसलकर गिर रहे हैं। बच्चों की ड्रेस खराब होने से स्कूल में अध्यापकों की डांट पड़ रही है। वहीं स्थानीय बाशिंदों और राहगीरों को भी समस्या बनी हुई ह...