बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- स्कूल के समय पर हो रहा कोचिंग का संचालन चेवाड़ा । निज संवाददाता प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की मनमानी के कारण शिक्षा विभाग द्वारा लागू नियमों को पालन नहीं हो रहा है। रोक के बावजूद स्कूल के समय में कोचिंग सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय के कई कोचिंग सेंटरों का संचालन दिनभर किया जाता है। यही कारण स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति कम रहती है। हद तो यह कि प्रखंड मुख्यालय में बिना रजिस्ट्रेशन के दर्जनों कोचिंग चल रहे हैं। इस संबंध में बीडीओ प्रमोद झा ने बताया कि स्कूल आवर में कोचिंग चलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...