सीवान, मई 2 -- बड़हरिया। प्रखंड के श्रीनाथ शिशु विद्या मंदिर में विद्यालय विकास को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति का बैठक हुई। बैठक में बच्चों के नामांकन के स्थिति पर विशेष जोर दिया गया। सदस्यों ने कहा कि इस आधुनिक युग में कम्प्यूटर की शिक्षा बहुत जरूरी है। बच्चों को विद्यालय आने जाने में असुविधा को देखते हुए वहां की व्यवस्था को लेकर समिति सदस्यों ने विशेष चर्चा की गई। परिवार को बच्चों को शिक्षा देने के लिए अध्यापक की कमी को पूरा करने का चर्चा किया गया। वहीं, प्रधानाध्यापक आलोक कुमार सुमन ने बताया कि यह विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी बच्चों में जागृत करता है। सर्वांगीण विकास के लिए पूरे समिति के सदस्यों ने सहयोग करने की अपील की। समिति के बैठक में उपस्थित समिति के सदस्य डॉ अनिल सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, अनिल कुमार मिश्रा,रामबाबू य...