प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- घर से स्कूल के लिए निकली एक किशोरी लापता हो गई है। उसके पिता ने एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मामला पूरामुफ्ती क्षेत्र का है। बमरौली बाकराबाद निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी पांच दिसंबर को घर से स्कूल गई तो वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। स्कूल जाने पर बताया गया कि वह स्कूल भी नहीं गई थी। बाद में पता चला कि कॉलोनी का ही शनि पुत्र प्रहलाद उसकी बेटी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है। शनि भी अपने घर पर नहीं है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...