शामली, जुलाई 8 -- मौहल्ला रायजादगान निवासी दीपक ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि मौहल्ला रायजादगान स्थित हीरा लाल मंदिर के समीप आदर्श पब्लिक स्कूल का संचालन करता है। लगभग दस दिन पहले पीड़ित ने छात्रों के प्रवेश के लिए मोहल्ले में बैनर लगवाए थे। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति ने बैनरों को काट दिया है,जिसको लेकर पीड़ित मानसिक रूप से परेशान है। आरोप है कि पहले भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल के बैनरों को कई बार काटा जा चुका है। पीड़ित प्रबंधक ने आरोपित के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...