काशीपुर, अप्रैल 28 -- काशीपुर। घर से स्कूल गई 12वीं की नाबालिग छात्रा स्कूल के बाहर से संदिग्ध हालात में लापता हो गई। पुलिस ने पिता की तहरीर पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर लापता छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। आईटीआई थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा खुर्द निवासी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें कहा है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री दीक्षा 12वीं की छात्रा है। वह 25 अप्रैल को अपनी बहन के साथ स्कूल के लिए निकली थी। जहां स्कूल गेट पर पहुंच कर उसने अपनी बहन से दुकान से कॉपी लेकर आने की बात कहीं। जो छुट्टी होने तक वापस नहीं आई। जहां परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। पिता ने बेटी के साथ कोई अनहोनी व अपहरण होने की आशंका जताई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस अब छात्रा की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्...