मुरादाबाद, अगस्त 20 -- इंटर कालेज के छात्रों ने एक छात्र को मारपीट का घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने थाने में शिकायत की। मामला क्षेत्र के गांव भीकनपुर में किसान इंटर कालेज का है। यहां दोपहर को छुटटी के बाद कालेज के बाहर कुछ छात्रों ने एक छात्र को मारपीट कर घायल कर दिया। छात्र की पिटाई की सूचना उसके परिजनों को गांव रवाना में मिली। इसके बाद परिजन छात्र को लेकर छजलैट थाने पहुंच गये पहले थाने पर हंगामा किया लेकिन पुलिस के समझाने पर तहरीर लिख कर दी। हलका दरोगा ने बताया कि छात्र दसवी में पढ़ते है। तहरीर में नाम दिये गये है। छात्रों को परिजनों के साथ थाने बुलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...