मेरठ, अगस्त 15 -- परीक्षितगढ़। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के डीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी और ब्लाक प्रमुख ब्रहमसिंह व थानाध्यक्ष संजय द्धिवेदी ने किया। रैली मे कक्षा 4 से 12 तक के लगभग 1200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली स्कूल से शुरु होकर मवी स्टैंड मेन बाजार, मवाना स्टैंड, किठौर स्टैंड से वापस स्कूल में संपन्न हुई। एक किलोमीटर लंबी रैली निकाली गई। जगह-जगह छात्र-छात्राओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मौके पर स्कूल के डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी, भागेश्वरी देवी, प्रधानाचार्य विनोद सिंह, योगेन्द्र चौधरी बढला, सोहनवीर सिह, सुंदर चौधरी सहित समस्त स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...