मधेपुरा, अगस्त 18 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। बंशगोपाल पंचायत अंतर्गत भटौनी गांव के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में दो दिनों तक झंडा फहरता रहने के मामले में ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों से जानकारी मिलने पर 16 अगस्त की दोपहर बीडीओ अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक दृष्टि सिंह ने तिरंगा को विधि विधान से नीचे उतारा। ग्रामीण राकेश कुमार, रामचंद्र मंडल, विनोद यादव, अमित यादव, सुमित कुमार ने कहा कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की लापरवाही से झंडा नहीं उतारा गया। बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से शो कॉज मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...