बगहा, सितम्बर 15 -- नरकटियागंज। नगर के वार्ड संख्या 22 स्थित एक प्राइवेट स्कूल के समीप से एक बाइक की चोरी कर ली गई है। मामले में दिउलिया गांव दिलिप मलिक ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में उसने बताया है कि वह अपनी बाइक वार्ड 22 के एक प्राइवेट स्कूल के पास खड़ी कर किसी काम से चला गया।वापस आने पर बाइक गायब थी।खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही बाइक चोर को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...