प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- कुंडा, संवाददाता। स्कूल के पास बाइक सवार युवक को कुछ लोगों ने जानलेवा हमलाकर बेरहमी से मारा पीटा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस उसे सीएचसी ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। मानिकपुर थाना क्षेत्र के चुड़िहार का पुरवा सरपटा गांव निवासी राम बहादुर यादव का 27 वर्षीय बेटा आलोक कुमार यादव मंगलवार दोपहर बाद बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुंडा खनवारी रोड पर लोकैयापुर गांव स्थित एक विद्यालय के पास पहुंचा। कुछ लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। राहगीरों की माने तो घायल युवक सड़क किनारे अचेतावस्था में पड़ा था जबकि बाइक उसकी कुछ दूर पर रही। एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी लाए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया।...