कानपुर, फरवरी 15 -- कानपुर। डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में हुई। बैठक में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान एवं तंबाकू का सेवन करने पर 100 रुपये तक आर्थिक दंड लगाने का निर्देश दिया। किसी भी विद्यालय के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री न हो। जिला विद्यालय निरीक्षक समस्त प्राचार्यों से इस संबंध में जानकारी एकत्र करें। सरकारी कार्यालय तंबाकू मुक्त करने का जिम्मा वरिष्ठ अधिकारियों पर हैं। सीएमओ 28 फरवरी तक यह बताएं कि कोटपा के अंतर्गत कितने लोगों के चालान और वसूली हुई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के प्रत्येक ब्लॉक के एक-एक गांव को चयनित कर तंबाकूमुक्त गांव घोषित करने के लिए अभियान चलाया ...