नोएडा, अक्टूबर 6 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-28 स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे विश्व भारती स्कूल के पास सोमवार शाम चार बजे के करीब चलती बस में आग लग गई। धुआं निकलता देखकर सवारियां में अफरातफरी मच गई। आग ने जब भयावह रूप धारण कर लिया तो चालक भी भाग गया। दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुलंदशहर नंबर की बस शाम चार बजे के करीब सेक्टर-62 से सेक्टर-37 की तरफ जा रही थी। बस सेक्टर-28 स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे पहुंची, तो उसमें आग लग गई। बस में कई सवारियां थीं। आग से उनमें अफरातफरी मच गई। चालक और सवारियों बस को जलते देखते रहे। राहगीरों में से एक व्यक्ति ने घटना की जानकारी सेक्टर-20 थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूप पर दी। सूचना मिलते ही दमकल की...