बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड के सांध उच्च माध्यमिक विद्यालय से महज कुछ मीटर की दूरी पर गुरुवार को मंदिर के पास युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई। इससे अफरातफरी मच गयी। स्कूल के छात्रों व शिक्षकों में दहशत का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 11 बजे दिन में सांध गांव के बिगहा व बाहापर गांव के युवकों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गयी। मारपीट हुई। इसी दौरान युवकों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की। स्कूल के शिक्षकों ने भी दो राउंड फायरिंग की पुष्टि की है। थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने गोलीबारी की घटना से इनकार करते हुए कहा कि मारपीट हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर गयी थी। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी बीईओ नितेश रंजन का कहना है कि स्...