सासाराम, जुलाई 19 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। स्थानीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय का बिजली पांच दिनो से बाधित है। जिसके कारण शिक्षक, छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर से स्कूल का कनेक्शन किसी प्रकार कट गया है जिससे बिजली बाधित हो गयी। बिजली बाधित होने से बच्चो का कंप्यूटर की पढाई बंद है। वहीं सबमर्जिबल बंद रहने से शौचालय जाम हो गया। एचएम अजय कुमार सिंह ने बताया प्रतिदिन सबस्टेशन जाकर समस्या बताता हूं। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जेई राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को स्कूल की बिजली ठीक कर दी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...