गिरडीह, फरवरी 18 -- राजधनवार। धनवार नगर पंचायत में संचालित डीपीएस प्रबंधन ने हाल ही में फैल रही अफवाहों पर अपना अधिकारिक बयान जारी किया। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन सुनील कुमार यादव, सचिव राकेश सेन, उप-प्राचार्य राहुल कुमार यादव और एचआर हेड ए एस सुधांशु उपस्थित थे। प्रेस वार्ता में चेयरमैन सुनील कुमार यादव ने स्पष्ट किया कि स्कूल के निबंधन और अफिलिएशन को लेकर जो भी भ्रांतियां फैलाई जा रही है, वो निराधार हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय का संचालन राज्य सरकार के नियमानुसार हो रहा है। यू डेस के लिए जनवरी माह में आवेदन दिया गया है और 2025-26 सत्र तक सीबीएसई से अफिलिएशन सुनिश्चित करने की प्रक्रिया जारी है। सचिव राकेश सेन ने विद्यालय की विधि-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की बात कही और आश्वासन दिया कि छात्रों के हित में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उ...