बुलंदशहर, जनवरी 14 -- खुर्जा। श्रीमती सावित्री देवी लक्ष्मी चंद्र सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य गुणवंत कोठारी और योग गुरु स्वामी दीपांकर महाराज रहे। विद्यालय के प्रबंधक बनारसी दास ने बताया कि बच्चों के बेहतर शिक्षण के लिए स्कूल में नए भवन का निर्माण कराया गया, जिसका नाम डॉ. हेडगेवार परिसर रखा गया। भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनवीर सिंह और विधायक मीनाक्षी सिंह रहीं। अतिथियों ने स्कूल परिसर व भवन का निरीक्षण कर स्मार्ट कक्षाओं की प्रशंसा की। इस दौरान राजवीर सैनी, सुदर्शन, राकेश कुमार बंसल, रामकिशन बंसल, सतीश कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रभात कुमार गुप्ता, उपप्रधा...