अलीगढ़, सितम्बर 13 -- विजयगढ़, संवाददाता। कस्बा विजयगढ़ के एक इंटर कालेज के छात्र दबंग बनने के चक्कर में आपस में ही भिड़ गए। आये दिन की तू-तू, मैं-मैं के चक्कर में आज गोपी रोड स्थित इंटर कालेज की छुट्टी होने के बाद एक छात्र मोमोज खा रहा था। उसी समय एक अन्य छात्र, जिसके साथ आये दिन विवाद होता था, वहां आ गया और मोमोज खाने वाले छात्र के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। इसी बीच उसकी चिल्लाहट सुन अन्य लोग आ गये, तो उसके साथ आए लड़के ने तमंचा निकाल लिया, लेकिन घिरता देख तमंचे की बट से सिर पर प्रहार कर भागने लगे, इसी दौरान वहां मौजूद भीड़ ने छात्रों का पीछा कर उन्हें गगलपुर नहर पुल पर दबोच लिया। इसी दौरान हल्का से गश्त कर रहे उप निरीक्षक कपिल पुनिया, हमराह आरक्षी राजेश कुमार, हरिपाल पुल पर आपरेशन निहत्था के तहत चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने बाइक को रो...