गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम, संवाददाता। गोल्फ कोर्स रोड पर डीएलएफ फेज-एक स्थित एक निजी स्कूल में खाना खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर जिला खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को इस स्कूल की रसोई से खाने के नमूने लिए हैं। स्कूल की रसोई में निर्मित चावल, राजमा और पास्ता के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा है। इस स्कूल में खाना खाने के बाद बच्चों के पेट में दर्द होने की यह जांच हुई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. रमेश चौहान ने बताया कि स्कूल की रसोई से उबले चावल, राजमा व पास्ता के अलावा हरे सलाद के नमूने लेकर जांच के लिए लैब में भेजा है। शिक्षा विभाग को बच्चों के बीमार होने की शिकायत कुछ अभिभावकों ने दी थी। इसके आधार पर शिक्षा विभाग ने जांच करने का आग्रह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से किया था। बताया जा रहा है कि करीब 100 ब...