कुशीनगर, सितम्बर 17 -- कु्शीनगर। पडरौना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खड्डा बुजुर्ग के ग्रामीणों चंदन, रीता, पुष्पा, विनय, रामदरश गोंड़, अमित, बनारसी, छेदी, जवाहर, शिवशंकर शर्मा व शम्भू शर्मा ने ग्राम प्रधान शिवशंकर की अगुवाई में डीएम को शिकायती पत्र दिया है। डीएम को दिए पत्र में बताया है कि खड्डा बुजुर्ग स्थित गाटा संख्या 476 स्कूल के नाम से दर्ज है। गांव के ही कुछ दबंग लोग उस भूमि पर अवैध कब्जा कर लिए हैं। कुछ लोगों ने तो पक्का निर्माण तक करा लिया है। ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि उक्त भूमि की पैमाइश कराकर अवैध कब्जा हटवाने को अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...