मधेपुरा, फरवरी 11 -- कुमारखंड, नाज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुमारखंड पंचायत स्थित रघुनियां स्कूल की बाउंड्री से कार के टकराने से उसमें सवार दो लोग सोमवार को जख्मी हो गए। सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को रेफर कर दिया। बताया गया कि रघुनियां वार्ड सात निवासी अमीर कुमार अपनी कार से कुमारखंड की ओर जा रहा था। रघुनियां स्कूल के नजदीक पहुंचने पर कार अनियंत्रित हो गयी। कार स्कूल की बाउंड्री से टकरा गयी। दुर्घटना में कार में सवार अमीर कुमार और एक वर्षीय बालक आयुष कुमार घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने दोनों का सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों का प्राथमिक इलाज किया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...