बिहारशरीफ, जनवरी 8 -- डीडीसी ने स्कूल का निरीक्षण कर दिये निर्देश अस्थावां, निज संवाददाता। डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बुधवार को अस्थावां में क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नये प्रखंड भवन के प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण किया। इसके बाद बहादुरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल की बाउंड्री की मरम्मत करने व पुस्तकालय को समृद्ध करने का निर्देश दिया। स्कूल में उन्होंने भवन, बाउंड्री, कक्षाओं और पुस्तकालय का निरीक्षण किया। लाइब्रेरी में पुस्तकों की उपलब्धतता, छोत्रों के बैठने की व्यवस्था व शैक्षणिक माहौल की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सुरक्षित परिसर व संसाधन जरूरी है। उन्होंने नये प्रखंड कार्यालय भवन के बारे में अधिकारियों से जानकारी दी। डाकबंगला की मरम्मत करने का आदेश द...