सिमडेगा, नवम्बर 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा की पूर्व छात्रा साक्षी कुमारी ने जिले का नाम रोशन किया है। साक्षी ने अस्मिता खेलो इंडिया लीग के तहत आयोजित सॉफ्ट टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया है। बताया गया कि खेल गांव में आयोजित प्रतियोगिता में राज्य के कइ्र खिलाड़ी शामिल हुए थे। और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। इधर साक्षी के उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य जितेंद्र कुमार पाठक सहित कई शिक्षकों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...