महाराजगंज, सितम्बर 20 -- घुघली, हिन्दुस्तान संवाद। बारिश के कारण नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर केशव नगर में स्थित एक विद्यालय की दीवार शुक्रवार को गिर गई। गनीमत रहा कि उस समय स्कूल में छुट्टी हो गई थी और बच्चे नहीं थे। इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। गुरुवार को नगर के वार्ड नंबर तीन केशव नगर में एक शिशु मंदिर स्कूल के गेट के एक तरफ की 12 फिट लम्बी दीवार अचानक गिर गई। यह हादसा बरसात के कारण हुआ। संयोग रहा कि उस समय छुट्टी हो जाने के कारण बच्चे घर चले गए थे। दीवार गिरने से हुई तेज आवाज के कारण आसपास में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापक रामकिशुन प्रजापति मौके पर पहुंचे तथा हादसे की जानकारी प्रबंध समिति को दी। बताया कि गिरी दीवार की शीघ्र मरम्मत करा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...