लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- ब्लाक क्षेत्र के गांव चौबियापुर के प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कोतवाली पसगवां टीम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को जागरूक किया गया। उप निरीक्षक संजीव तोमर व महिला आरक्षी संयुक्ता चौहान ने बच्चों को विभिन्न आकस्मिक हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बच्चियों को महिलाओं से जुड़े अपराधों के प्रति बचाव एवमं कानूनी जानकारी भी दी। इस अवसर पर बालिका शिक्षा के नोडल अधिकारी सत्येंद्र बहादुर सिंह, सहायक अध्यापक शशि शेखर मिश्रा, शिक्षामित्र नीलम बाला, आरक्षी दीपांशु चौहान और राहुल सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...