सहरसा, फरवरी 2 -- सोनवर्षाराज। प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय काशनगर के एक बच्चे को शनिवार को शिक्षक के द्वारा विद्यालय अवधि में खदेड़ने के दौरान छत पर फिसल कर गिरने से बच्चे का दोनों हाथ टूट गया। स्थानीय निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया। घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार काशनगर निवासी संजय साह का पुत्र प्राथमिक विद्यालय काशनगर के वर्ग चार का छात्र माधव कुमार को प्रभारी प्रधाध्यापक ने खदेड़ा था। बच्चा डर से और बच्चों के साथ छत पर चढ़ गया और फिसल कर गिर गया। जिससे माधव का दोनों हाथ टूट गया। परिजनों में शिक्षक के प्रति आक्रोश है। इस संबंध में जब प्रभारी प्रधानाध्यापक से बात की तो बच्चे को खदेड़ने की बात से इंकार कर दिया। विद्यालय के प्रधाध्यापक कैलाश रजक ने बताया कि मेरे विद्यालय में कोई घटना नहीं घटी है। माधव आज विद्यालय भी नही...