बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- स्कूल की छत गिरी, आधा दर्जन छात्र जख्मी गिरियक प्रखंड के ईसापुर प्राथमिक विद्यालय की घटना पावापुरी मेडिकल कॉलेज में बच्चों को बेंच पर बैठाकर किया स्लाइन एक घटना ने खोल दी शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की पोल एक छात्र को बेहतर इलाज के लिए किया गया पटना रेफर फोटो : गिरियक स्कूल-पावापुरी मेडिकल कॉलेज में बुधवार को बेंच पर बैठाकर बच्चों को चढ़ाया गया स्लाइन। गिरियक स्कूल02-गिरियक के ईसापुर गांव के स्कूल में गिरा छत का मलबा। बिहारशरीफ/पावापुरी, हिन्दुस्तान टीम। जिले में बुधवार को हुई एक घटना ने शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी। गिरियक प्रखंड के ईसापुर प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे की छत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। उस समय क्लास चल रही थी। मलबे में दबकर आधा दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हो गये। एक बच्चे को बेहतर इलाज...