लातेहार, अप्रैल 10 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के चिराईगीधवा उक्रमित प्राथमिक स्कूल की चोरी गई सोलर प्लेट के बारे में डेढ़ साल बाद भी पता नहीं चल पाया है। इस घटना को अंजाम देने वाले चोरो का सुराग भी नहीं मिलने से कई सवाल भी उठ रहे हैं। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य हरि शंकर यादव ने बताया कि स्कूल में निर्मित जलमीनार की 27 नवम्बर 2023 की रात अज्ञात चोरों ने सोलर प्लेट की चोरी कर ली थी। इसकी सूचना पुलिस के अलावे सम्बन्धित अधिकारियों को भी दे दी गई है,लेकिन अब तक उक्त सोलर प्लेट के बारे में पता नहीं चल पाया है। सोलर प्लेट की चोरी होने के कारण उसी समय से जलमीनार से पानी आपूर्ति भी बंद है। टंकी भी हवा में उड़ कर क्षतिग्रस्त हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...