सिद्धार्थ, जुलाई 3 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नी कस्बे में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में मंगलवार की रात आलमारी का लॉक तोड़कर 25 हजार चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस को तहरीर दे दी गई है। प्रधानाचार्य हरिकेश पाठक ने थानाध्यक्ष ढेबरुआ को दी तहरीर में बताया कि एक जुलाई की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने विद्यालय में घुसकर सबसे पहले कैमरे का तार तोड़कर प्रधानाचार्य के ऑफिस के सभी आलमारियों का लॉक तोड़कर एक अलमारी में से 25 हजार रुपये चुरा लिया। बताया कि यह पैसे फीस से आए थे। प्रधानाचार्य ने मामले के दोषी पर कार्रवाई करने के मांग की है। थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...