सीवान, मई 17 -- सीवान, हिप्र। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर सरकारी स्कूलों का संचालन 11 पूर्वाहन तक करने का आदेश जारी करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि विभाग को जिले में गर्मी व लू की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दोपहर में स्कूल बंद होने के बाद छात्रों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है। इससे उनकी स्वास्थ्य विगड़ सकती है। ऐसे में सामयिक स्थिति को देखते हुए 11 बजे तक स्कूल संचालन का आदेश निर्गत किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...