गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- मोदीनगर। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावकों ने गुरुवार को हंगामा किया। उनका आरोप है कि मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया है। ऐसे में एक किलोमीटर का चक्कर स्कूल आना पड़ रहा। गुरुवार सुबह छात्रों से दूसरे गेट से आने के लिए कहा गया। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को शांत किया। प्रधानाचार्य एनके सिंह ने बताया कि मेन दरवाजे पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसकी वजह से दो दिन माह तक दूसरे गेट से छात्रों को स्कूल आना होगा। इसकी सूचना पहले ही दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...