पीलीभीत, अप्रैल 9 -- एसके पब्लिक स्कूल के 25वें स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अखंड पाठ किया गया। प्रबंधक जगजीत सिंह ने बताया कि स्कूल की स्थापना वर्ष 2000 में सिर्फ 200 बच्चों के साथ की गई थी। शैक्षणिक निदेशक राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र तिवारी ने अभिभावकों का आभार जताया। प्रबंधक जगजीत सिंह जग्गू को शुभकामनाएं दी। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने शिक्षण कार्यों को सराहा। परमवीर सिंह पेरी, जसविंदर सिंह काले, दिलबाग सिंह, किशनपाल सिंह किक्की, कुलवंत सिंह, अमन शर्मा, पंकज शर्मा, जसवंत सिंह बग्गा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...