रामगढ़, जुलाई 2 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। संपूर्ण राज्य में पिछले 15 दिनों से लगातार बारिश जारी है। इससे रामगढ़ जिला भी अछूता नहीं है। यहां भी लगातार बारिश ने आमलोगों का जीना-मुहाल कर दिया है। जगह - जगह जल जमाव की स्थिति है। आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने खबर प्रकाशित कर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके माध्यम से दो दिनों बाद स्कूल खुलने से बच्चों को आने -जाने में परेशानी का जिक्र किया। साथ ही सामाजिक दायित्व के तहत संभावित दुर्घटना के प्रति आगाह भी किया। ठीक अगले दिन भारी बारिश के बीच सरना आवसीय उच्च विद्यालय कोठार का बाउंड्री बीच सड़क पर ही गिर गया। जिसमें स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए। इससे बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। बाउंड्री गिरने से सड़क से गुजरने वाले को भी नुकसान हो सकता था। हालांकि इसमें किसी को नुकसान होने की खबर...