मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- सरैया। मध्य विद्यालय बनिया परिसर में भवन के अभाव के कारण मध्य विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकइब्राहिम को शिफ्ट कर संचालित करने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामदयाल पासवान ने बताया कि अन्य विद्यालयों का संचालन सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक होता है, वहीं मध्य विद्यालय का सुबह 8 से 12 बजे तक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का 12 से 4 बजे तक संचालन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने समय में बदलाव व नए भवन के निर्माण की मांग की है। बीइओ मंजू कुमारी ने ने बताया कि वरीय पदाधिकारी से मार्गदर्शन मांगा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...