अररिया, सितम्बर 24 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि स्कूल में चोरी की घटना बढ़ गई है। आए दिन चारों द्वारा किसी न किसी स्कूल को टारगेट बनाया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा के स्टोर रुम का ताला तोड़ कर 12 बोरा एमएडीएम का चावल चोरी कर लिया। प्रधानाध्यापक शम्स तबरेज ने बताया कि सोमवार को स्कूल बंद होने के बाद वे सभी घर चले गए थे। मंगलवार को स्कूल पहुंचा तो देखा कि स्टोर रुम का ताला टूटा हुआ है। अंदर आए तो देखा कि12 बोरा चावल गायब है। काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...