मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के उ.म.वि. गोपीनाथपुर दोकड़ा के भंडार घर का ताला तोड़कर गुरुवार देर रात चोरों ने 21 बोरी (साढ़े दस क्विंटल) चावल चोरी कर लिया। मामले में प्रधानाध्यापक ललितेश्वर ठाकुर ने सरैया थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने थानाध्यक्ष को बताया कि गुरुवार को स्कूल बंद करने के बाद वे घर चले गए। शुक्रवार सुबह स्कूल आने पर भंडार घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो पाया कि 21 बोरी चावल गायब था। एचएम ने मामले की जानकारी बीईओ एवं एमडीएम प्रभारी को भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...