मधेपुरा, अगस्त 21 -- चौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टिल्लारही में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने ताला तोड़कर प्रोजेक्टर सिस्टम सहित करीब तीन लख रुपए का सामान चोरी कर लिया। स्कूल के एचएम के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच में शुरू कर दी। बताया गया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय टिल्लारही के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिजेंद्र मिश्र सोमवार को स्कूल संचालक के बाद स्कूल और प्रोजेक्टर रूम में ताला बंद कर अपने घर चले गए थे। देर रात अज्ञात बदमाशों ने दूसरी मंजिल तक जाने के रास्ते के गेट पर ताला लगा हुआ था। दूसरी मंजिल पर स्थित प्रोजेक्ट रूम में लगे ताला को तोड़कर प्रोजेक्टर रुम से एक प्रोजेक्टर और प्रोजेक्टर कोड, लीरील कैमरा, माउस सहित कीबोर्ड, वाय-फाय, चार स्पीकर, दो पैन ड्राइव, दो सीम कार्ड सहित करीब तीन ल...